अपराध

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

  महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम महुअवा टोला गोपलापुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।इसमें एक पक्ष के 10 लोग जख्मी हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस  घायलों को अस्पताल ले गई जहाँ उनका इलाज करवाया गया । जानकारी के मुताबिक एक पक्ष ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिरवा रहा था दूसरे पक्ष की जमीन उससे सटी हुई थी। दूसरे पक्ष के लोग इस बात पर अड़े थे कि दोनों जमीन के बीच में गली रहेगी। इसी को लेकर पहले बहस हुई जो दोनों पक्षों के बीच  मारपीट में तब्दील हो गई,जिसमें 10 लोग घायल हो गए । वहीं इस मारपीट का वीडियो बना किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चल रही हैं। क्या महिलाएं,क्या बच्चे ,क्या पुरुष सब एक दूसरों को मारने पीटने में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस इस पूरे मामले में 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान ने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह वीडियो नौतनवा थाना क्षेत्र के महुअवा का है। दो पक्षो में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है जिसमे तहरीर के आधार पर  7 लोगो पर विरुद्ध में मुकदमा दर्ज कर दिया है। नियमानुसार करवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश